मै C.K Chaudhary (M.D) Uma Technical Fire
Safety College Deoria (U.P).
मेरा उद्देश्य अपने देश से बेरोज़गारी को मिटाना
है, जैसे मेरा मानना है कि किसी भूखे को एक रोटी देने से उसका पेट सिर्फ एक बार
भरेगा परन्तु किसी को रोटी कमाने का हुनर सिखा दिया जाये तो वह आजीवन अपना तथा
अपने परिवार का पेट भर सकता है I इस अभियान को देखते हुए आज हमारा इंस्टिट्यूट कई
कोर्सो जैसे- कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, AC तथा तमाम ठंडा करने वाली
मशीने, वेल्डर, फिटर ,प्लम्बर इत्यादि तथा स्पेशल कोर्स 100% जॉब वाला कोर्स
फायर सेफ्टी का कोर्स है जिसमे आज हमारे हजारो छात्र जॉब कर रहे है I
आने वाले समय में मेरा यही
उद्देश्य है कि हर शहर, हर गाँव या मोहल्ले के हर एक घर से एक छात्र हमारे यहाँ से
प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना तथा अपने परिवार का अच्छी तरह से भरण- पोषण कर सके I
महानिदेशक
सी. के. चौधरी
उमा टेक्निकल फायर सेफ्टी कॉलेज देवरिया (उ. प्र.)
मै C.K Chaudhary (M.D) Uma Technical Fire Safety College Deoria (U.P). अपने इंस्टिट्यूट के अलावा अगर देश व समाज के लिए अगर कुछ करने का अवसर मिला तो निम्न बातों को गौर से पढ़ें तथा अच्छी लगे तो हमारा समर्थन करे I
अपने समाज में हर जगह या कहीं आते जाते मुझे मंदबुद्धि के स्त्री, पुरुष या लड़कियां दिखाई देती है जिनको न कपड़े की चिंता रहती है, न खाने की, न सोने की और न ही वो किसी जगह के बारे में जानते है I जैसे - तैसे थोड़ा खाने को तो मिल जाता है परन्तु नग्न शरीर को वे नहीं ढक पाते हैं I हमारे ही समाज के कुछ असमाजिक लोग उनके साथ गलत करते हैं या शारीरिक शोषण करते हैं जिससे उनको बहुत पीड़ा होती है जिसके कारण कई लावारिश भी पैदा होते है तब उनको इसी समाज के लोग निंदा भी करते है I आज के मौजूदा सरकार आवारा पशुओं को पकड़ कर बाड़ में रखकर खाना देती है पर ये लोग पशुओं से भी गए - गुजरे हैं I
मैं एक मिशन के तहत एक मंदबुद्धि आश्रमालय खोलना चाहता हूँ जहां ऐसे लोगों को पकड़ कर रखा जाये , जहाँ उनकी सुरक्षा के साथ - साथ उन्हें भोजन और कपड़े मिल सके तथा उनका उपचार हो सके I हो सकता है हमारे सेवा तथा उपचार से कुछ लोग ठीक होकर अपनी नई तथा अच्छी ज़िन्दगी जी सके I
इसलिए मैं C. K. Chaudhary आज के मौजूदा सरकार तथा समाज के सभी छोटे- बड़ों से करबद्ध प्रार्थना करता हूँ कि इस मिशन को सफल बनाने में हमारा सहयोग करे I
महानिदेशक
सी. के. चौधरी
उमा टेक्निकल फायर सेफ्टी कॉलेज देवरिया (उ. प्र.)